Indian Air Force me officer kaise bane?
इंडियन एयर फाॅर्स में नौकरी करना एक बहुत ही बड़ी और जिम्मेदारी वाली बात है। यह एक बहुत ही रॉयल प्रोफेशन है। इस नौकरी में आपको बहुत सारी सुविधाएं आपको और आपके परिवार को मिलती है। हमारे यहाँ पर कहा जाता है की देश सेवा सर्वोच्चय सेवा है।
आप इंडियन एयर फाॅर्स में अगर शामिल हिना चाहते है तो आपको उसके लिए पहले से ही लगन से तैयारी करनी होगी। आपका शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी है। इस टॉपिक को अगर आप ढूंढ रहे है तो जाहिर सी बात है आपको इस प्रोफेशन में इंटरेस्ट है। आपके कुछ सवाल भी होंगे इनसे जुडी हुई।आर्टिकल में आपके सरे सवाल के जवाब देने की कोसिस मै करूंगा।
Table of Contents
- भारतीय वायु सेना यानि Indian Air Force क्या है?
- एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इंडियन एयर फाॅर्स सेलेक्शन में सिलेक्शन के लिए |Indian Air Force Eligibility
- एयरफोर्स में नौकरी के अवसर|Indian air force jobs
- एयर फाॅर्स में सिलेक्शन के लिए क्वालिफिकेशन|Indian Air force Selection qualification
- इंडियन एयर फाॅर्स में अफसर की सैलरी कितनी होती है ?|Indian air force officer Salary
- १२वी पास कर के एयरफोर्स में अफसर कैसे बने ?
भारतीय वायु सेना यानि Indian Air Force क्या है?
भारतीय वायु सेना भारत की आर्म्ड फाॅर्स का हिस्सा है जो देश की सुरक्षा हवाई हमले से करती है। साथ में ही ये टेरर ऑपरेशन्स, नेचुरल कालमीटीएस भी में सक्रिय रहती है। हमारे देश की वायु सेना दुनिया भर में प्रसिद्द है और बहुत ही घातक मानी जाती है। इसका हेडक्वार्टर्स डिफेन्स मंत्रालय दिल्ली में स्तिथ है।
भारतीय वायु सेना हमारी हवाई सुरक्षा सुनिश्चित करती है साथ ही में ये राडार, मिसाइल्स और ड्रोन से दुश्मन की गतिविधियों पर नज़र रखती है और जरूरत पड़ने पर उन्हें करारा जवाब देती है। इसके कमांडर इन चीफ भारत के राष्ट्या पति है। हमारे पास भारतीय सेना में ३ लाख जाबाज़ सैनिक है।अब अगर आप देश की सबसे बेहतरीन सेना को ज्वाइन करना चाहते है तो आपको उसके लिए एलिजिबल होना जरूरी है।
Indian air force me officer kaise bane sampurn jankari ke liye blog ko pura padhe.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया इंडियन एयर फाॅर्स सेलेक्शन में सिलेक्शन के लिए |Indian Air Force Eligibility
- एयर फाॅर्स में भरती के लिए 12वी पास होना चाहिए पीसीएम (PCM) सब्जेक्ट के साथ यानि आपके पस्स 12वी में फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स सब्जेक्ट होना चाहिए
- 12वी में आपके कम से कम 50 % मार्क्स होने चाहिए
- कैंडिडेट फिजिकली फिट होना चाहिए
- कैंडिडेट अविवाहित होना चाहिए
Age Limit in Indian Air Force for Different Entries:
- 20-26 साल ग्रेजुएट एंट्री से अफसर बनने के CDS और NCC से।
- 20-26 साल ग्राउंड ड्यूटी के लिए
- 16.5-19.5 NDA के लिए
एयरफोर्स में नौकरी के अवसर|Indian air force jobs
आप एयरफोर्स में तीन तरह से सेवा कर सकते है। आपको निचे दिए गए टेबल में साडी जानकारी दी जा रही है।
Flying Branch | -Fighters -Transport -Helicopters |
Ground Duty(Technical) | -Mechanical -Electronics |
Ground Duty(Non-Technical) | -Administration -Accounts -Logistics -Education -Meteorology |

एयर फाॅर्स में सिलेक्शन के लिए क्वालिफिकेशन|Indian Air force Selection qualification
Mode of Entry | Qualification |
---|---|
CDSE | 1) Graduate (3 Year Course) in any discipline from a recognised University (with Physics and Mathematics at 10+2 level)/BE/B Tech OR 2) Final Year/semester students are also eligible to apply. |
NCC | 1) Graduate (Three Year Course) in any discipline from a recognised University with minimum 60% marks or equivalent and have passed Physics and Mathematics at 10+2 level OR 2) BE/B Tech with minimum 60% marks or equivalent OR 3) Cleared Section A & B examination of Associate Membership of Institute Engineers (India) or Aeronautical Society of India from a recognised University with a minimum of 60% marks or equivalent. i) Final Year/semester students are also eligible to apply. ii) NCC Air Wing Senior Division ’C’ certificate and validity of the certificate would be two years before the date of commencement of the course. |
SSC | 1) Minimum of 60% marks each in Maths & Physics at 10+2 level. 2) Graduates (Three Year Course) in any discipline with 60% marks or equivalent OR BE/B Tech (Four Year Course) from a recognised university with minimum 60% marks or equivalent. 3) Cleared Section A & B examination of Associate Membership of Institute Engineers (India) or Aeronautical Society of India from a recognised University with a minimum of 60% marks or equivalent. 4) Final Year students are also eligible to apply. |
NDA | 10+2 or appearing with Physics and Mathematics. |
Ground Duty (Technical) | i) Candidates with an Engineering degree in requested trade with minimum 60% marks. ii)Candidates in their final year can also apply provided they produce their original degree and do not have any backlogs. |
नॉन टेक्निकल ब्रांच और अधिक जानकारी के लिए आप Indian air force की ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक करे : https://indianairforce.nic.in/
इंडियन एयर फाॅर्स में अफसर की सैलरी कितनी होती है ?|Indian air force officer Salary
Indian Air Force Officer Salary and Benefits
भारतीय एयर फाॅर्स में एक अफसर की सुरु में सैलरी 56100 मासिक से शुरू होती है। एयरफोर्स में और भी सुविधाएं मिलते हैं जैसे परिवहन भत्ता, बाल शिक्षा भत्ता, एचआरए, आदि।

१२वी पास कर के एयरफोर्स में अफसर कैसे बने ?
12th pass karne ke baad indian air force me officer kaise bane?
अगर आप एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए बहुत ही उत्सुक है और आप १२वी के बाद ही उसे करियर के रूप में देखना चाहते है तो आपके लिए NDA बेस्ट ऑप्शन है। NDA जिसका फुल फॉर्म नेशनल डिफेन्स अकादमी है उसकी परीक्षा साल में २ बार होती है। यह परीक्षा १२वी क्लास के बच्चों के सिलेबस से बनाया जाता है।

NDA ज्वाइन करने के लिए आपको निचे दिए गए सारी चरणों से सफलता पूर्वक गुज़ारना होगा। आइये देख्नते है उन चरणों को :
10+2 Examination
१२वी क्लास में आपका फिजिक्स केमिस्ट्री मैथ्स सब्जेक्ट होना चाहिए। आपको अपने बोर्ड्स की परीक्षा में 60 परसेंट से जड़ा नंबर लाना होगा एलिजिबल होने क लिए
NDA Examination
NDA की परीक्षा साल में दो बार होती है। पहली परीक्षा अप्रैल के महीने में होती है और दूसरी परीक्षा सितम्बर के महीने में होती है। पहली परीक्षा दूसरी परीक्षा से आसान होती है। आपको अगले चरण में जाने के लिए इस परीक्षा में अच्छे। पेपर २ सिटींग में होती है। पहला मैथ्स का पेपर होता है और दूसरा जनरल एबिलिटी का जिसमे सबसरे सब्जेक्ट से सवाल किये जाते है। इस परीक्षा में आपको मैथ्स से ३०० मार्क्स का पूछा जाता है और इंग्लिश से २०० मार्क्स का पूछा जाता है।
SSB Interview
SSB इंटरव्यू में आपसे बहुत सरे राउंड होंगे जिसमे आपका मेन्टल और फिजिकल कैपेबिलिटीज चेक किये जाएगी। SSB में AT, ग्रुप डिस्कशन ,फिजिकल इंटरव्यू राउंड्स होंगे।
Medical Test
सरे चरण पार करने के बाद आपका आखरी चरण मेडिकल आता आपको हर तरीके से चेक किया जाएगा। आप मेडिकल टेस्ट पास कर जाएगे उसके बाद आपको NDA में जाने की लेटर आ जाएगी।
Mere bare me Janne ke liye aap mujhe different platform par follow kar sakte hai:
Instagram: www.instagram.com/kunwarpratyushji
Facebook Profile:https://www.facebook.com/pratyush.vimal.7/
Facebook Page:https://www.facebook.com/heyvatsofficial
Agr aap commercial pilot se judi jankari pana chahte hai to yha jaye: https://heyvats.com/commercial-pilot-kaise-bne/
Agar aapko article se achi jankari mili to ise jrur share kare aur koi sawal jo aapko lgta hai maine nhi btaya to aap use comment kr k phuch sakte hai!!